Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गुण्डा एक्ट में आठ लोगो के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
भोले भाले लोगो को डरा धमका कर गुण्डागर्दी करने वालों और समाज मे भय का माहौल पैदा करने वालों पर पुलिस ने अपना शिकंजा करना शुरू कर दिया हैं काशीपुर थाना प्रभारी ने गुण्डा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत आठ लोगो के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस आम जान की सुरक्षा करने के लिए हैं। कई भोले भले लोग गुंडों से खौफजदा रहते हैं। उनकी रक्षा के लिए थाना काशीपुर की चोकी कुन्डेशवरी के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मनोज रातूडी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुन्डेशवरी निवासी कमल सिंह , रवि ,अरुण सिंह, रजविन्दर कोर और बान्सफ़ोडान चोकी के अंतर्गत पंजाबी सराये व लक्छमीपुर पट्टी निवासी मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अमन उर्फ़ ढक्कन, दानिश अंसारी और मो. अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज इन्हे गिरफ्तार किया हैं। ये लोग समाज के भोले भाले लोगो को डरा धमका कर गुण्डागर्दी दिखाने ओर समाज मे भय फ़ैलाने का काम करते थे। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज रातूडी ने बताया गया है कि उपरोक्त सभी आठो अभियुक्तों के वारे मे पुलिस को वार वार शिकायते मिल रही थी जो समाज के लोगो मे अपना डर बैठाकर समाज के सभ्य लोगो को परेशान करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आठो पर गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |