Dakhal News
21 November 2024पन्ना। पवई अनुविभाग के अंतर्गत उप तहसील कल्दा में पदस्थ रीडर अवधेश पांडे को सागर लोकायुक्त पुलिस ने आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को करीब 12 बजे पवई तहसील कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोकायुक्त की टीम ने अचानक कल्दा तहसील के कार्यालय छापा मारा देखते ही देखते इस कार्यवाही की खबर खबर पूरे जिले में फैल गई, क्योंकि जिस व्यक्ति पर यह कार्यवाही की गई है वह हफ्ते भर बाद 30 अप्रैल को रिटायरमेंट होने वाला था लोकायुक्त सागर राजेश वानखेडे के अनुसार फरियादी राम अवतार रजक निवासी सुनवारी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई की पवई की कल्दा कोर्ट में पदस्थ बाबू अवधेश पांडे गरीबी रेखा कार्ड बनाने के एवज में 8000 रुपए की मांग कर रहा है जबकि 2 हजार रुपए वह पूर्व में दे चुका है सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार 6 हजार रुपए की बकाया राशि बाबू के मांगने पर फरियादी राम अवतार रजक लोकायुक्त की टीम के साथ कल्दा तहसील कार्यालय रिश्वत की रकम के साथ पहुंचे जहां पर लोकायुक्त की टीम ने बाबू अवधेश पांडे को रिश्वत की राशि लेते रहे हाथ गिरफ्तार किया।
तहसीलदार का रीडर अवधेश पांडे रूपये 8000 की रिश्वत लेते दबोचा गया है यह कार्यवाही सागर संभाग लोकायुक्त टीम ने अंजाम दिया है लोका युक्त टीम का नेतृत्व कर रहे राजेश खेडे ने बताया है तहसीलदार कल्दा का रीडर पीड़ित राम अवतार रजक से गरीबी रेखा कार्ड बनवाने की एवज में रूपये 8000 की मांग की गई थी जिसमें पीड़ित फरियादी ने रूपये 2000 पहले दे रखे थे काम होने पर 6000 देना बाकी था लकी लोकायुक्त की गिरफ्त में आए रीडर का कहना है कि उसने रुपए का हाथ भी नहीं लगाए हैं ना ही उसे कुछ जानकारी है गौरतलब रहे मुख्यालय में कोई यह पहली लोकायुक्त की कार्यवाही नहीं है इसके पहले मनरेगा सब इंजीनियर अरविंद त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग राजेंद्र पटवारी पर कार्रवाई की गई थी, इस कार्यवाही में राजेश खेडे डीएसपी लोकायुक्त सागर, निरीक्षक मंजू सिंह, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय ,आरक्षक अरविंद नायक ,आरक्षक निलेश पांडे आरक्षक संतोष गोस्वामी की मौजूद रहे।
Dakhal News
22 April 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|