
Dakhal News

अलग-अलग शहरों से 16 गिरफ्तारियां हुई, कई प्रदेशों से तार ,कॉल सेंटर पर कार्रवाई
फर्जी लोन ऐप को लेकर भोपाल साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है DCP अमित कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी लोन ऐप जरिए लोगों को लोन देकर ब्लैकमेलिंग की गई है वहीं ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके तार कई प्रदेशों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने स्टेट फर्जी लोन ऐप के माध्यम से चोरी करने वाले आरोपियों को देश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया है 16 गिरफ्तारियां अभी तक हो चुकी हैं फर्जी एप लोन के मामले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हैं डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कई दिनों से फर्जी ऐप की शिकायत मिल रही थी इसमें चार कॉल सेंटर संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है इसमें एक चायनीज व्यक्ति को भी आइडेंटिफाई किया गया है जो की इंडिया से बाहर है उसे भी आरोपी बनाया गया है इसके चलते कई ऐप बंद कराए गए हैं और पैसे वापस दिलाएं हैं उन्होंने बताया ठग लोन ऐप इंस्टाल करते थे और पांच हजार देते थे इसके कुछ ही दिनों में उन्हें 9 हजार देने को कहा जाता था नहीं देने पर कस्टमर के मॉर्फ पिक्चर और कांटेक्ट निकालकर भेजे जाते थे इसमें तीन काल सेंटर पर कार्रवाई की गई है इसमें फर्जी सिम का भी उपयोग किया जाता था इनके तार इनके तार कई प्रदेशों से जुड़े हैं क्रिप्टो अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |