
Dakhal News

खबर चंपावत जिले के टनकपुर के पूर्णागिरी क्षेत्र से है....जहां 90 दिनों तक चलने वाला उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला चल रहा है... 15 मार्च को मां पूर्णागिरी के सुप्रसिद्ध मेले का शुभारंभ हुआ था और अब तक लगभग 5 लाख दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन कर चुके हैं ... माना जाता है... जो भी श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आता है... उसकी मनोकामना पूरी होती है
मां पूर्णागिरी का मंदिर 9 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हैं... मान्यता है इस शक्तिपीठ में मां की नाभि का स्वरूप है....जिसके दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य पूरी होती है...इतना ही नहीं लोग बच्चों के मुंडन भी यहां पर कराते हैं... श्रद्धालु मां के दर्शन के पश्चात नेपाल के ब्रह्मदेव में जाकर ब्रह्मदेव बाबा के दर्शन करते हैं...जिससे मां पूर्णागिरी की यात्रा पूर्ण मानी जाती है...इतना ही नहीं मित्र देश नेपाल से भी दर्शनार्थी यहां पर दर्शन के लिए आते हैं... यह मंदिर चंपावत जिले के टनकपुर से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर मां पूर्णागिरी धाम के नाम से जाना जाता है...जहां जिला पंचायत की ओर से मेले की समूची व्यवस्था की जा रही है वह प्रथम बार सुलभ इंटरनेशनल को सफाई की जिम्मेदारी सौंप गई है और सुलभ इंटरनेशनल द्वारा लगभग 90 सफाई कर्मचारी के माध्यम से मां पूर्णागिरी धाम की सफाई व्यवस्था की जा रही है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |