Dakhal News
लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गईबारिश की वजह से आम, महुआ, गेहूं ,चना, मसूर, अरहर, सरसों, जौ, जैसी तमाम फसने नष्ट हो गई ऐसे में जहाँ किसानों को तत्काल राहत मिलना चाहिए वहीँ प्रशासन अभी सर्वे में ही उलझा हुआ हैसिंगरौली में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से बड़ी मात्रा में फसल खराब हो गई है दर्जनों गांवों में किसानों की फसलें नष्ट हो गई इतने बड़े पैमाने पर ओले गिरे की खेत खलिहान में सफेद चादर की तरह ओले ही ओले नजर आ रहे थेआम, महुआ, गेहूं ,चना, मसूर, अरहर, सरसों, जौ, जैसी तमाम फसने नष्ट हो गई हम सभी जानते है की ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादातर कृषि पर ही आश्रित रहते हैं इनका वर्ष भर का खर्चा सिर्फ खेती किसानी से ही चलता है अब ऐसे में किसानों का गुजारा कैसे चलेगा ऐसे में किसानों को तत्काल राहत की जरुरत है और प्रशासन अभी ओलावृष्टि के नुकसान का सर्वे में ही व्यस्त है अब देखना यह होगा की कब तक शासन-प्रशासन किसानों को राहत दे पाता है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |