Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज
लायंस क्लब की ओर से हरियाली तीज त्यौहार बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओं ने अपनी अनूपम प्रस्तुति से त्यौहार में चार-चांद लगा दिय। लायंस क्लब विद्युत विहार की महिला मंडल के द्वारा हरियाली तीज त्यौहार को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इस त्यौहार को लेकर महिला मंडल काफी उत्साहित रही आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जहां चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते है इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोकगीत गाती हैं और आनन्द उठाती हैं इस कार्यक्रम में मंजू बंसल ,ममता अग्रवाल , बबली गुप्ता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |