मंदसौर थाना इंचार्ज पर किया चाकू से हमला
थाना इंचार्ज चाकू से हमला उदयपुर की मैवाती गैंग

मंदसौर में लूट के हमलावरो को पकड़ा तोह लुटरो ने पुलिस पर ही हमला क्र दिया। थाना इंचार्ज पर किया चाकू से हमला फिर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहा ओप्रशन के बाद उन्हें इंदौर रेफेर कर दिया। SP अनुराग सुजानिया का कहना है कि फिलहाल TI खतरे से बाहर हैं।SP ने दैनिक भास्कर को बताया कि 27 जून को दलोदा में मालवा आयरन ट्रेडर्स नाम की दुकान पर लूट हुई थी। यहां 2 बदमाशों ने चाकू की नोक पर 51 सेकेंड में 2 लाख की लूट की थी। 5 दिनों की जांच के बाद पुलिस को आरोपियों की सूचना मिली। जिसके बाद गरोठ और कोतवाली TI ने पुलिस बल के साथ गरोठ के गंगासा गांव में दबिश दी। टीम गांव में आरोपियों की तलाश कर रही थी। तभी अचानक उनके सामने एक लुटेरा आ गया। हमलावरों के तार राजस्थान के उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। कोतवाली TI अमित सोनी ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। फिर पीछे से आए कुछ लोगों ने TI पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने उन पर चाकू से हमला भी कर दिया। पेट में चाकू लगने के बाद घायल सोनी को टीम ने सुबह 4 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां ऑपरेशन के बाद उन्हें सुबह 10.30 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया।दलोदा में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले। जिसमें उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर छोटा मेवाती गैंग से तार जुड़े होने की जानकारी मिली। इसी के चलते पुलिस ने बरखेड़ा गंगासा और संजीत के कुछ लोगों को हिरासत में लिया।आईजी संतोष कुमार ने बताया कि TI अमित सोनी ने आरोपी सरफराज उर्फ छोटा मेवाती को पकड़ लिया था। इसी दौरान उसके साथी TI पर चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अब तक 7 से 8 लोगों को राउंडअप किया है। मामले में करीब 100 पुलिसकर्मी जांच में लगाए गए हैं।

Dakhal News 3 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.