तेज हवाओं से कार पर गिरा पेड़
सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया....चलती कार पर अचानक एक विशाल पेड़ आ गिरा.... हादसे में किसी की जान नहीं गई.... लेकिन सड़क पर घंटों लंबा जाम लग गया ....और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया....
छतरपुर के सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज हवाओं के बीच अचानक एक विशाल पेड़ चलती कार के ऊपर गिर पड़ा....पेड़ सीधे कार के बोनट पर गिरा...जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया... घटना के बाद हाईवे पर घंटों लंबा जाम लग गया... सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया .....और जाम को हटाया.....