Dakhal News
ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने बिजली कटौती को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रोशनी घर बिजली विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। विभाग ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
बीते कई दिनों से बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। दिन हो या रात, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है। ग्रामीण इलाकों की हालत और भी खराब है – जहां गर्मी में बीमार और बुज़ुर्ग भी बिना बिजली के परेशान हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय ने मीडिया से कहा कि शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो रहा और मनमाने तरीके से भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ऊर्जा मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |