Dakhal News
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर धरने की चेतावनी
कटनी के बड़वारा क्षेत्र की पंचायतों में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की पंचायतों में अवैध प्रक्रिया चल रही है जिसकी कई बार शिकायत भी की गयी...लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली...वहीं अब इसके खिलाफ कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी है।
बड़वारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अवैध प्रक्रिया चल रही है जिसमें प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भजिया ग्राम में स्कूल के पास अवैध काम चल रहा है जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं पर खासा असर पड़ रहा है हालांकि कई बार इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदार विभाग कार्यवाही करने की ज़हमत नहीं उठा रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन।
रिपोर्ट:-सुमित पांडेय
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |