
Dakhal News

वन विभाग की संयुक्त टीम ने करवाई की
जब्त की आरा मशीन और बहुमूल्य लकड़िया,टनकपुर में लंबे समय से अवैध आरा मशीन में लकड़ी की कटाई का काम चल रहा था हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा रेंज और तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज की संयुक्त टीम ने छापा मारकर इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ बाबू लाल और एसडीओ ममता चंद के निर्देश पर शारदा और खटीमा रेंज के वन कर्मियों की टीम ने मनिहारगोठ में मोहम्मद अलीम के घर में छापा मारा तो .टीम ने देखा की अवैध आरा मशीन में सागौन के लट्ठों को काटा जा रहा है जैसे ही टीम वहां पहुंची मशीन संचालक अलीम मौके से फरार हो गया वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि इस छापेमार करवाई में अवैध आरा मशीन के अलावा सागौन के दो अवैध लट्ठे और चिरान किए हुए सागौन के 35 फ्रेम बरामद हुए हैं वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |