Dakhal News
एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्वच्छता संगोष्ठी
एनटीपीसी सिंगरौली में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जहाँ वक्ताओं ने स्वच्छता के लिए जागरूकता को सबसे बड़ा मददगार बताते हुए कहा। जहाँ जागरूकता है वहां सदैव स्वच्छता बानी रहती है। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा आवासीय परिसर में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया। इस अवसर पर संजीवनी चिकित्सालय एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारी विकास केंद्र की स्वच्छता संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्वच्छता के लिए जागरूकता को सबसे बड़ा मददगार बताया। स्वच्छता संगोष्ठी में अपर महाप्रबंधक डॉ ए के मिश्रा डॉ बृज लाल उपाध्याय अमित कुमार और उमाशंकर ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छ जीवन शैली और कार्य जीवन संतुलन बनाए रखने की बात कही। विशेषज्ञों ने तथ्यात्मक एवं सारगर्भित संबोधन देकर सभी को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनटीपीसी सिंगरौली में चित्रकला, वाद-विवाद, भाषण, क्विज, आदि प्रतियोगिता का आयोजन इंद्रप्रस्थ क्लब मनोरंजन केंद्र में किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |