
Dakhal News

9 सूत्रीय मांगो को लेकर 6 घंटो तक चला प्रदर्शन
एनसीएल लगातार मनमाने तरीके के भूमि अधिग्रहण कर रहा हैं और विस्थापित लोगो को पुनर्वास योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा लोगों की समस्याओं को देखते हुए सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने और भारतीय विस्थापित संघ ने मिलकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हुए के साथ प्रदर्शन किया सैकड़ों लोगों ने सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य और भारतीय विस्थापित संघ की अगुवाई में खदान का कार्य अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन एनसीएल की जयंत एवं दूधिचुआ खदान के विस्तार के लिए अधिकृत की गई जमीन के बदले लोगों को सही पुनर्वास योजना का लाभ न देने और भूमि अधिग्रहण में विसंगतियां एवं मुआवजा नीति को लेकर किया गया सिंगरौली में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एनसीएल द्वारा सीबीए एक्ट के माध्यम से मेढौली, पंजरेह, चटका एवं मुहेर की भूमि अधिग्रहण का भुगतान भू-अर्जन अधिनियम 2013 के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें भूमि के प्रतिकर के साथ 12% एडिशनल मार्केट वैल्यू के रूप में दिया जा रहा है लेकिन अन्य परिसंपत्तियों जो कि भूमि से सम्बंधित है जैसे- मकान, पेड़, बोरबेल, कुँआ आदि के प्रतिकर पर 12% एडिशनल मार्केट वैल्यू नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के समय नौकरी अथवा प्लाट एक या दो बार ही दिया जाता है तीसरी या ज्यादा नौकरी बता कर वंचित कर दिया जाता है उन्होंने कहा प्रत्येक अधिग्रहण में रिहायशी विस्थापितों को जो कि सी.बी.ए. एक्ट धारा 9 के पूर्व रहवासी का प्रमाण प्रस्तुत करें उन्हें प्रति बालिग व्यक्ति को 40x60 का प्लाट दिया जाय या प्लाट की राशि आठ लाख आठ सौ दी जाय इसी प्रकार दूधिचुआ क्षेत्र के पात्र विस्थापितो को भी जिन्हें प्लाट अभी वर्तमान तक नहीं दिये गए है उन्हें भी प्लाट की राशि आठ लाख दिया जाए इन तीन प्रमुख मांगों सहित कुल 9 सूत्रीय मांगो को मांग पत्र में जोड़ा गया जिसके बाद घंटो विचार करने पर जयंत जीएम सहित एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी गणों ने लोगों की जायज मांग को मानते हुए उन्हें अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |