Dakhal News
21 November 2024जबलपुर के बरेला में गणेश विसर्जन चल रहा था, उसी दौरान दो युवकों के बीच विवाद होने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इसी दौरान एक युवक अनिकेत पटेल के पिता अपने बेटे को तलाश करते हुए थाने पहुंचे, इस दौरान पुलिस ने कहा कि आप यहां पर बैठे तभी अनिकेत के पिता बेंच पर बैठे-बैठे नीचे गिर गए। आनन-फानन में पुलिस उन्हें लेकर जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम बेड़ा लाल है। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए, वही जानकारी मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि बरेला थाना पुलिस और टीआई ने बेड़ी लाल के साथ गाली गालौच की थी, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों का विवाद हुआ था। इसी बीच एक बुजुर्ग बेड़ी लाल को पूछताछ के लिए बरेला थाना बुलवाया गया, जहां उसे पुलिस अफसर ने धमकी देते हुए गाली-गलौज कर ड़ाली, पुलिस की धमकी को बुजुर्ग ग्रामीण सहन नहीं कर पाया और उसकी थाने मे ही तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे हार्ट अटैक आया और वह बेच से नीचे गिर गया। आनन-फानन में बरेला थाना पुलिस बेड़ी लाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि पुलिस की धमकी से ही बेड़ीलाल की मौत हुई है। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद परिजन बॉडी को पीएम के लिए मेडिकल लेकर गए।
बरेला में रहने वाले लोगों को जैसे ही जानकारी मिली की बेड़ीलाल की मौत हो गई है, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जबलपुर-मंडला रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही मौत हुई है। हंगामे के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वालों को उन्होंने समझाया। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया।
एएसपी प्रदीप शेंड़े ने बताया कि एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें शुक्रवार की शाम को बरेला थाने बुलाया गया था। करीब 10 मिनट तक वो थाने में बैठे रहे, इसी दौरान उन्हे चक्कर आ गया और वो बेंच से नीचे गिर गए। पुलिस स्टाफ तुरंत इलाज के लिए उन्हें इलाज के लिए बरेला स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हे निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस की धमकी के कारण ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। एएसपी का कहना है कि मामले की स्वंय मैं जांच कर रहा हूं, अगर पुलिस की गलती होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई भी होगी।
Dakhal News
21 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|