जनपद पंचायत के अधिकारिओं की लेट लतीफ़ी से परेशान ठेकेदार
Contractors upset due to late response

राज्य सरकार जनता के विकास के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित करती है इसका मकसद होता है कि लोगों को उसका लाभ मिले लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पता है जिस से लोग दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो जाते है ऐसा ही एक मामला डोंगरगांव से सामने आया है जहां एक ठेकेदार अपने कार्यों का मूल्यांकन करवाने के लिए जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा है पंचायत स्तर पर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पीड़ित ठेकेदार खेमू वर्मा ने बताया कि उसने ग्राम झिटिया और ग्राम खैरी में भवन का निर्माण काम किया है जिसकी लागत 6 लाख रुपए से ऊपर है निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन पिछले 6 महीने से मूल्यांकन नहीं होने के कारण वह जनपद पंचायत के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुका हैं कभी जनपद के एसडीओ नहीं रहते तो कभी इंजीनियर गायब रहते हैं इस तरह पिछले 6 महीने से जनपद के चक्कर लगाकर उनकी चप्पल घिस चुकी है ठेकेदार ने जनपद पंचायत के सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे उसने कहा है की यदि उसके किए हुए कार्यों का जल्द से जल्द मूल्यांकन नहीं किया गया तो 15 जून को वह जनपद पंचायत के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएगा और इसकी जवाबदारी जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों की होगी

 
 
Dakhal News 11 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.