Dakhal News
21 November 2024आदिवासी समाज ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी का आदिवासी समाज शोभापुर में प्रस्तावित बांध के विरोध में सड़कों पर उतर आया है विरोध कर रहे लोगों ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आमसभा अयोजित कर रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। डिंडोरी में शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में आदिवासी समाज द्वारा आमसभा आयोजित की गई और प्रस्तावित बांध के विरोध में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया आमसभा में मुख्य तौर पर किसानों के घर,जमीन,धार्मिक स्थल,ऐतिहासिक स्थलों को बचाने और बांध निरस्तीकरण का प्रस्ताव अहम मुद्दा रहा आमसभा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि मंडला और डिंडोरी में प्रस्तावित बांध निर्माण पर रोक लगाई जाए और बिना ग्राम सभा या बिना किसानों की अनुमति के काम शुरू नहीं किया जाना चाहिए उन्होंने कहा पेसा एक्ट लागू तो कर दिया गया है पर उसका पालन नहीं किया जा रहा है सरकार कहती कुछ है और कर कुछ और रही है वहीं समाजसेवी हरी मरावी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद से आदिवासी वर्ग के नेता विधानसभा और लोकसभा में सोने जाते है लेकिन क्षेत्र की समस्या के लिए विरोध नहीं किया कहीं आवाज नहीं उठाई जबकि मंडला,अनूपपुर और डिंडोरी जिला पूर्णतः अनुसूचित जिला है।
Dakhal News
1 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|