
Dakhal News

मथुरा के इस्कॉन मंदिर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंदिर में मेंबरशिप विभाग का एक कर्मचारी चढ़ावे की लाखों रुपये की रकम लेकर फरार हो गया है। मंदिर के सीएफओ की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
मथुरा के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। मंदिर के मेंबरशिप विभाग में कार्यरत मुरलीधर दास नामक कर्मचारी पर आरोप है कि वह चढ़ावे की रकम लेकर फरार हो गया है। पिछले एक साल से चढ़ावे का हिसाब न देने पर जब उससे सख्ती की गई, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला।
पुलिस ने मंदिर के सीएफओ की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना से पहले भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |