
Dakhal News

बच्चों ने बड़ों को दिया स्वच्छता का सन्देश
सिंगरौली के सेंट जोसेफ स्कूल में 18वा वार्षिकोत्सव मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये और सभी को स्वच्छता का सन्देश दिया सेंट जोसेफ स्कूल के वार्षिक समारोह में विशिस्ट अतिथि के रूप में सतना से फादर एसआर ए अन्न मार्या चिरुविल सब्स और जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली एस बी सिंह एवं सिस्टर एलफी मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता की गतिविधियों को गाने के माध्यम से प्रस्तुति दी बच्चो का सन्देश था कि एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाएं हम सब मिलकर अपने शहर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे यह शहर हमारा अपना है बच्चों ने गाने एवं डांस के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति पेश की जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा पनादन ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |