Dakhal News
राजगढ़ । छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में पचोर-सोयत रोड़ पर दरियापुर गांव के समीप निर्माणाधीन पुल पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे में गिर गई, हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात पचोर-सोयत रोड़ पर ग्राम दरियापुर के समीप निर्माणाधीन पुल पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार हुकुमसिंह (22) पुत्र भगवानसिंह गुर्जर निवासी लसुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं जितेन्द्र (30)पुत्र गिरवरसिंह राजपूत निवासी मानस नलखेड़ा को गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है निर्माणाधीन पुल का कार्य बिना किसी चेतावनी संकेतक के किया जा रहा था,इसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |