
Dakhal News

ग्वालियर -चम्बल इलाके में हुई हिंसक घटनाएं
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला चरण ग्वालियर-चंबल में हिंसक हो गया भिंड जिले में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ भिंड के असनेट में पत्थर लगने से SI घायल हो गया दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर तोड़ दी और फिर इसमें पानी भर दिया सतना जिले के मतदान केंद्र में प्याऊ गिरने से एक वोटर की मौत हो गई मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में ग्वालियर-चंबल इलाके में हिंसक वारदातें हुईं भिंड जिले में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ भिंड के असनेट में पत्थर लगने से SI घायल हो गया दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर तोड़ दी और फिर इसमें पानी भर दिया सतना जिले के मतदान केंद्र किटहा में प्याऊ गिरने से एक वोटर की मौत हो गई पंचय चुनाव के पहले चरण के लिए 27 हजार 49 बूथ पर मतदान हुआ इनमें 22 हजार 915 सामान्य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केंद्र थे मतदान केंद्रों पर 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी उसके बावजूद ग्वालियर चम्बल में हिंसक घटनाएं हुई सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हुई इस चुनाव से पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने पड़े पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में मतदान हुआ दतिया के बरोदी गांव में मतदान के दौरान 15 से 20 फायर हुए दबंगों ने मतपेटी तोड़कर उसमें पानी भर दिया मौके पर पहुंची पुलिस से महिलाओं की झड़प भी हुई सतना के मझगवां जनपद के मतदान केंद्र किटहा में प्याऊ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई राजा कुशवाहा प्याऊ के पास बैठा हुआ था, तभी उसकी दीवार गिर गई भिंड के अनसेट गांव केदो पोलिंग बूथों पर पथराव हुआ लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग हुई रौन थाना इलाके के कनई का पुरा मतदान केंद्र के बाहर भी कुछ लोगों ने फायरिंग की जिला पंचायत भोपाल की ग्राम पंचायतों में जमकर मतदान हुआ गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया कोलार क्षेत्र के कालापीपल मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में सुबह सात बजे से बड़ी संख्यां में महिला एवं पुरुष कतार में खड़े थे महिलाओं ने कहा पहले मतदान करेंगे इसके बाद ही घर के काम करेंगे ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |