
Dakhal News

रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण किया गया। आरोपी, जो पार्टी का पूर्व विधानसभा प्रत्याशी है, ने युवती को बंधक बना लिया और उस पर शादी का दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन युवती ने ड्राइवर की मदद से अपहरण के चंगुल से भागने में सफलता हासिल की और इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घटना के अनुसार, युवती किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। तभी आरोपी गौरव वर्मा ने उसे सस्ता टैबलेट दिलाने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। गौरव वर्मा के साथ युवती की पहले से जान पहचान थी क्योंकि वे साथ में काम कर चुके थे। गौरव ने युवती को बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया।
वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया। जब गौरव अपने साथियों के साथ खाना लेने बाहर गया, तब मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोला और युवती को छुड़ाया।
युवती को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के बाद उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी डभौरा रुपेन्द्र धुर्वे, विवि थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा और बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव वर्मा, उसके साथी निखिल साकेत और शनि साकेत को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |