
Dakhal News

प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
नेशनल हाइवे के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर दुकानों को जमींदोज कर दिया इसके साथ ही प्रशासन ने अतिक्रमण करके बनाए गए पक्के मकानों को भी हटाने का अल्टीमेटम दिया है। ऊधम सिंह नगर के खटीमा नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चला तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने एनएच प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया टीम ने नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से बनाई गई लगभग 10 कच्ची दुकानों को ध्वस्त कर दिया प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा हाईवे के किनारे अतिक्रमण न करने की हिदायत दी वहीं प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों को भी हटाने के लिए नोटिस जारी की और कहा कि तत्काल स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार करेगा इस मामले पर तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि खटीमा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |