उज्जैन में बीजेपी नेता को रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली
BJP leader shot by retired soldier

उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के हामू खेड़ी में रहने वाले बीजेपी नेता प्रकाश यादव को रिटायर्ड फौजी ने गोली मार दी. इस घटना के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. आरोपी रिटायर्ड फौजी भी हामू खेड़ी का रहने वाला है

रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हामू खेड़ी में रहने वाले प्रकाश यादव पर बीती रात रिटायर्ड फौजी एसपी भदौरिया ने गोली चला दी. इस घटना के बाद उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रकाश यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी

इसी के चलते बीती रात समझौते के लिए दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे. इस दौरान आरोपी भदौरिया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. इस घटना में प्रकाश यादव घायल हो गए. पुलिस ने नागझिरी थाने में कातिलाना हमले का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस ने उसके भाई सुनील भदौरिया को हिरासत में लिया है.

अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात 

बीजेपी नेता प्रकाश यादव को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां पुलिस पूछताछ के बाद ही लोगों को अंदर जाने दे रही है. अस्पताल के बाहर प्रकाश यादव के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस आरोपी एसपी भदौरिया की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद भदौरिया तुरंत मौके से फरार हो गया. उसके हाथ में रिवाल्वर होने की वजह से किसी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की.

मुख्यमंत्री के परिवारजन भी पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिजन भी प्रकाश यादव का हाल-चाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे. फिलहाल प्रकाश यादव आईसीयू में भर्ती है.

 

Dakhal News 19 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.