
Dakhal News

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का वीभत्स मामला सामने आया है। मासूम का शव नहर की पुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे जमीन पर पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नहर की पुलिया के पास एक बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों के पैनल ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के साथ पहले रेप (Narmadapuram Rape Case) किया गया, इसके बाद उसकी हत्या की गई थी। रजक एसडीओपी सिवनी मालवा नर्मदापुरम ने मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी।
बच्ची के परिजनों और उनके रिश्तेदारों ने घटना (Narmadapuram Rape Case) का पता चलने के बाद सिवनी मालवा के गांधी चौक पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। मृतक बच्ची आदिवासी समाज की थी जिसके चलते शव रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग भी शामिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात था। पुलिस द्वारा लगातार मृतक बच्ची के परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |