
Dakhal News

विस्थापितों की समस्याओं को सुना गया
सिंगरौली के 5 गांवों में आदित्य बिड़ला की ईमिल माइन्स को आवंटित कोल ब्लॉक के लिए अधिग्रहण कार्यवाही में कुल 1850.94 हेक्टेयर भूमियों से विस्थापन के संबंध में पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित इस सुनवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके श्रीवास्तव और अपर कलेक्टर डीपी बर्मन सहित एसडीएम विकास सिंह ,कंपनी प्रबंधन और विस्थापित हितग्राही शामिल हुए कटनी में 5 गांवों बंधा,तेंदुहा,पिडरवाह, देवरी और पचौर में आदित्य बिड़ला की ईमिल माइन्स को आवंटित कोल ब्लॉक के लिए अधिग्रहण कार्यवाही में कुल 1850.94 हेक्टेयर भूमियों से विस्थापन के संबंध में पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे विस्थापित होने वाले लोगों की शिकायतें सुनी गईं और उन शिकायतों को उचित माध्यम से केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया गया जिस पर प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता रखी जाने की बात कही है वही विस्थापित नेता देवेंद्र पाठक सरपंच बंधा के साथ सैकड़ो हितग्राहियों ने बिना सार्थक हल किये इस मामले पर अपना विरोध दर्ज करवाया और मांग पत्र सौंपा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |