Dakhal News
14 September 2024मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुका से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामाला सामने आया है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद पत्नी से मारपीट करते हुए पति ने उसके कपड़ो में आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.30 साल की दीपा बैगा का पति जयलाल बैगा मजदूरी का काम करता है. बीती रात वो घर नहीं आया और न ही इस बात की जानकारी उसने अपनी पत्नी को दी थी. जब दीपा ने पति जयलाल को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. सुबह घर आने के बाद पत्नी ने रात में घर न आने की वजह पूछी तो जयलाल आग बबूला हो गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा.
पत्नी को किया आग के हवाले
जयलाल ने मारपीट कर पत्नी दीपा को जमीन पर गिरा दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित जयलाल ने माचिस की तीली जलाकर दीपा पर फेंक दिया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई. कपड़ों में आग लगने से दीपा गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगते ही दीपा अपने बचाव के लिए आस-पड़ोस में भागने लगी और अपनी मौसी के घर पहुंची और मदद की गुहार लगाने लगी.
मौसी का घर पड़ोस में होने की वजह से घर में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल शहडोल लाया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है.
पति के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरे मामले पर शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने जानकारी देते हुए कहा कि रात को घर ना आने की वजह पूछे जाने पर नाराज जयलाल ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसके गिर जाने पर उसके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी. पत्नी को जलाने वाले पति जयलाल बैग के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
Dakhal News
23 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|