Dakhal News
कांवड़ियों को नहीं लगेगी रास्ते में गर्मी
कांवड़ियों के लिए खास तरह का इंतजाम करने वाली उत्तराखंड सरकार ने अब एक और व्यवस्था कर दी है.. कांवड़ पटरी से जाने वाले भक्तों को तेज धूप के कारण लगने वाली गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम जगह जगह वाटर फाउंटेन लगाने का काम कर रहा है धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार और प्रशासन हर तरह की कोशिशों में जुटा हुआ है और कांवड़ियों पर जल वर्षा कराने का प्लान बनाया है जिसके लिए नगर निगम ने काम भी शुरू करा दिया है मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने काम की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर जल वर्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए पांच जगह चिन्हित की गई है जहां पर वाटर फाउंटेन लगाए जा रहे हैं जिसका लोकार्पण भी जल्द कर दिया जाएगा मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कांवड़ियों पर जल वर्षा वाटर फाउंटेन से की जाएगी ऐसा विचार इसलिए आया क्योंकि जब कावड़ यात्रा होती है तब काफी धूप और गर्मी भी होती है जिससे राहत देने के लिए इस बार वाटर फाउंटेन की व्यवस्था की जा रही है उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पहल से कांवड़ियों को काफी राहत मिलेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |