
Dakhal News

जबलपुर। शहर के कटंगी थानांतर्गत ग्राम ककरेहटा में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली का हुक टूट गया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को शासकीय अस्पताल कटंगी पहुंचाया गया। वहां से पांच मजदूरों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है।
कटंगी थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह हादसा ककरेहटा गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर चालक ककरेहटा जटासी और पोनियां गांव से मजदूरों को लेकर दोनी गांव की ओर जा रहा था। उसी समय ट्रैक्टर में लगी ट्राली का हुक टूट गया और ट्राली रोड किनारे खेत की गहराई में पलट गई । ट्राली में 30 से अधिक मजदूर सवार थे, जिसमें 20 महिलाएं और युवतियां भी थीं।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदूरों को ट्राली से निकाल कर शासकीय अस्पताल कटंगी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार कर कुछ मजदूरों को छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |