Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पार्षद ने पहले ही किया था आगाह नहीं हुई कार्यवाही
NTPC विंध्याचल की लापरवाही के चलते जयनगर जुवाड़ी मोड़ के पास ऐश पाईप ऐसी घटनाये कई बार हो चुकी हैं। जिसकी वजह से कई बार गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। स्थानीय पार्षद और आमजन कई बार जर - जर ऐश पाईप लाईन की शिकायत NTPC प्रबंधन से कर चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं होती हैं। सिंगरौली जिले के NTPC विंध्याचल का ऐश पाईप जयनगर जुवाडी़ मोड़ के पास फटने से सड़कों पर रख और मलवा बहने लगा। पहले भी वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने एनटीपीसी विंध्याचल के प्रबंधन को पत्र देकर अवगत कराया था और कई बार अनुरोध किया था कि राख की पाइप के ऊपर हाईटेंशन लाइट गई हुई है। जो अत्यधिक खतरनाक है। इसलिए इस पाइप का मेंटिनेंस कराएं हम लोगों के साथ अत्याचार ना करें। पार्षद प्रेम सागर मिश्रा का कहना है कि हमने कई बार अनुरोध किया लेकिन एनटीपीसी विंध्यांचल कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है एनटीपीसी प्रबंधन हम लोगों के ऊपर घोर अत्याचार कर रहा है। जुवाड़ी जयनगर गांव के आसपास ऐस पाइप है वह बार-बार फट जाती है और इसका राख गांव में उड़कर जाता है। लेकिन एनटीपीसी विंध्यांचल प्रबंधन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा। राख भी साफ नहीं कराया जाता। एनटीपीसी विंध्याचल के राख से आसपास के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। पार्षद मिश्रा ने इस बार चेतावनी देते हुए कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल के जिम्मेदार अधिकारी इस घटना को संज्ञान में लेकर इस जर्जर राखड़ पाइप को तत्काल ही मेंटिनेंस कराये।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |