हरियाणा की कम्पनी पर धोखाधड़ी का आरोप
gwalior, Haryana company ,accused of fraud

खबर ग्वालियर से है...जहाँ युवक ने हरियाणा की एक कंपनी पर चार लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है...युवक का कहना है कि मामले की शिकायत एसपी से करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है...वहीं कार्रवाई के नाम पर फरियादी युवक से टीआई ने तीस हजार रुपए भी ले लिए  

 
ग्वालियर के कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि ज़ूम मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हंसी जिला हिसार हरियाणा में स्थित है...जिसके डायरेक्टर विक्रम चहल है..युवक ने वाहन उपलब्ध करवाने के लिए आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी को राशि जमा की थी..जो कंपनी को प्राप्त हो गई ...लेकिन कंपनी द्वारा युवक को वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा...यवक का कहना है कि उसने  संबंधित कंपू थाने में कई बार आवेदन दिया है साथ ही ग्वालियर एसपी से भी शिकायत की इसके बावजूद कोई करवाई नहीं हुई जबकि टीआई ने कार्रवाई के नाम पर तीस हजार रुपए भी वसूल लिए

Dakhal News 21 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.