 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								भोपाल के भोजपुर क्लब से मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। क्लब के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्लब के स्टॉफ से भी पुलिस चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। शनिवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान घटना हुई थी। नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था।
नेहा के लिए यह क्राउन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करना है। यह कॉम्पिटिशन अगले हफ्ते ही है। जल्द यह ताज नहीं मिला तो नेहा पार्टिसिपेट नहीं कर सकेंगी। नियमों के अनुसार वे बिना ताज के कोरिया में होने वाले कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले पाएंगी।
फोटोशूट के लिए स्टेज के पास टेबल पर रख दिया था क्राउन
घटना शनिवार शाम की है। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि रविवार शाम नेहा की ओर से हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन भेजा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था। फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रख दिया था। 10 मिनट बाद वे क्राउन लेने पहुंची तो वो गायब था।
एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है
भोजपुर क्लब शहर के एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। क्लब में इस तरह की चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय समेत शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि नेहा से फोन पर संपर्क किया है। जल्द उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
 
							
							
							
							Dakhal News
 16 September 2024
								16 September 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |