पलटा डीजल से भरा टैंकर और मच गई लूट
Tanker full of diesel overturned

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से रविवार को डीजल का टैंकर पलटने की घटना सामने आई. टैंकर पलटने से सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ इतनी बढ़ गई तो कि पुलिस को वहां बुलाकर उन्हें हटाना पड़ा दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया,जिसके कारण यह हादसा हुआ. रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. टैंकर पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. लेकिन तब तक बहुत से ग्रामीण डीजल लेकर अपने घरों में जा चुके थे

Dakhal News 1 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.