ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निकांड हो गया...यहां पार्किंग में खड़े ट्रकों में अचानक आग भड़क उठी जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते 4 से 5 ट्रक और आसपास की छोटी दुकानें जलकर खाक हो गईं...
आग शाम करीब 6 बजे भड़की...प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हादसा डीजल टैंक फटने से हुआ... कुल 6 से 7 ट्रक आग की चपेट में आ गए...आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों को मौके से वाहनों को धक्का देकर हटाना पड़ा...घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं...घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया...
अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई...लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है...पुलिस मामले की जांच कर रही है...