
Dakhal News

माता के श्रृंगार व दान पेटी के साथ उठा ले गए गमले
डिंडौरी के एक प्राचीन दुर्गा मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया और माता के श्रृंगार और दानपेटी के साथ गमले तक चोरी करके ले गए गाड़ासरई के बाजार मोहल्ला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है चोर माँ दुर्गा की मूर्ति से चांदी का मुकुट, नथ, बेंदी, सहित लगभग दो लाख रुपये से भरी दानपेटी और मंदिर में रखे गमले तक लेकर फरार हो गये घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सुबह सड़क पर प्रदर्शन किया और मामले में जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग की लोगों का कहना है की इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है कुछ दिनों पहले ही एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कैद भी हो गया था लेकिन इसके बाद भी अभी तक चोरी का खुलासा नही हो पाया है जिससे लोगों में असंतोष है एएसपी जग्गनाथ मरकाम ने बताया कि गाड़ासरई क्षेत्र में पूर्व में भी हुई चोरी की वारदात पर पुलिस जांच में जुटी है लगातर बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है और शीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |