Dakhal News
21 November 2024101 रामचरितमानस का वितरण
ग्वालियर में हिंदू ईको सिस्टम द्वारा 101 रामचरितमानस का वितरण किया जाएगा रामचरितमानस वितरण के पीछे उद्देश्य यह है की समाज को जागृत किया जाए और समाज की बुराइयों को खत्म किया जाए हिंदू इको सिस्टम द्वारा समाज में जाग्रति लाने के लिए अनेक कार्य किये जाते हैं अब हिंदू इको सिस्टम द्वारा 25 फरवरी शनिवार को सायं 5 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव पुल के नीचे 101 रामचरितमानस का वितरण किया जाएगा हिंदू इको सिस्टम के प्रदेश समन्वयक ब्रजराज सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया की देखने में आता है कि रामचरितमानस अब सिर्फ मंदिरों तक सीमित रह गई है इसे प्रत्येक हिंदू के घर में पहुंचाकर हिंदुओं को जागृत करने कार्य किया जायेगा व युवाओं को रामचरितमानस पढ़ने के लिए प्रेरित किया जयेगा इसके लिए वार्ड समन्वयक और कार्यकर्ता लोगों में चेतना लाने के साथ घर-घर रामचरितमानस पढ़ी जाए इसके लिए प्रयास करेंगे वही जब उनसे रामचरितमानस की चौपाइयों के प्रति दुर्भावना फैलाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कुछ लोग वोट बैंक के कारण ऐसा कर रहे हैं हमारी सोच यह है कि ग्रंथ का अच्छी तरह अध्ययन करें फिर उसकी अच्छाइयों को अपने जीवन में धारण करें वैसे ग्रंथ किसी भी वर्ग का हो उसमें सभी अच्छाइयां लिखी हो ऐसा संभव नहीं है इस पत्रकार वार्ता में हिन्दू इको सिस्टम के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dakhal News
24 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|