Dakhal News
21 November 2024स्कूली वाहनों की जाँच हेतू ज्ञापन सौपा
स्कूलों में बच्चों को लाने वाले वाहन कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं इसका कारन होता हैं वाहनों का अनफिट होना और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठना ऐसे वाहनों की समय - समय पर जाँच हो इसके लिए जांच हेतु SDM को ज्ञापन सौपा गया हैं।
छिंदवाड़ा जिले के सभी स्कूल में आने जाने वाली वाहन की जाँच करने की मांग युवा नेता सागर बावरिया ने की हैं बाबरिया का कहना है की स्कूल वेन में क्षमता से कई गुना अधिक बच्चो को बैठा कर स्कूली वहान चलाये जाते हैं जिससे लगातार दुर्घटना का डर लगा रहता है बच्चों के पालकों को भी ध्यान देना चाहिए कि उस वाहन या वैन में कितने बच्चे आवागमन करते है वहां पूरी तरह फिट यहीं या नहीं ये जिम्मेदार प्रशासन की भी हैं इस लिए युवा नेताओं के मंडल ने SDM को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की हैं।
सवांददाता- धीरेंद्र सिंह
Dakhal News
22 November 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|