
Dakhal News

पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चुराने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ कर.... गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने चोरों के पास से 49 पीतल के घंटे ,14,200 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है....
ग्वालियर की उटीला थाना पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चुराने वाले शातिर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.... इस गैंग ने पिछले छह महीनों में जिले के ग्रामीण मंदिरों को निशाना बनाया था ...जिसमें आरोन, टेकनपुर, डबरा देहात और पिछोर शामिल हैं.... पुलिस ने सोनू सोलंकी और महेश कुशवाहा सहित दो चोरों और तीन कबाड़ियों से 3 क्विंटल वजन वाले 49 पीतल के घंटे, 14,200 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है.... हनुमान मंदिर से 62 किलो के घंटे चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने करवाई करते हुए.... लक्ष्मीगंज के श्मशान घाट के पास छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |