
Dakhal News

मांगे पूरी होने तक पुनर्वास प्रक्रिया स्थगित हो
सिंगरौली में बंधा कोल ब्लॉक पुनर्वास समिति की बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर ने की बैठक में पुनर्वास समिति के सभी अधिकारी और विस्थापित मौजूद थे विस्थापितों का कहना है की जब तक हमारी सारी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक विस्थापन प्रक्रिया स्थगित की जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अरुण कुमार परमार की अध्यक्षता में आज बंधा कोल ब्लाक के पुनर्वास समिति की बैठक हुई जिसमें बंधा कोल ब्लॉक के भू अर्जन अधिकारी राजेश शुक्ला अपर कलेक्टर डीपी बर्मन बंधा कोल ब्लॉक कंपनी के अधिकारी कर्मचारी बंधा के सरपंच व विस्थापित नेता दरोगा पाठक साथ ही बंधा कोल ब्लॉक से विस्थापित हो रहे ग्रामों पचौर तेंदुहा बंधा के सरपंच व जिला पंचायत सदस्य बैढन जनपद अध्यक्ष सहित पुनर्वास समिति के सदस्य उपस्थित रहे बैठक के बाद ने विस्थापित नेता दरोगा पाठक ने कहाँ की जो विस्थापन पॉलिसी है वो जनता के हित में नहीं है ये सिर्फ कंपनी के लिए बनाई गई है 45 साल वालों के लिए इनकी पॉलिसी में कुछ नहीं है हमने अपनी 19 मांगे जिसमें रोजगार,बेरोजगारी भत्ता शामिल है,कलेक्टर के सामने रख दी है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम विस्थापित नहीं होंगे।
वहीं इस पुरे मामले को लेकर कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने कहा कि विस्थापन यह प्रक्रिया भू अर्जन की धारा 2013 के तहत की जा रही है। हमने बैठक में दोनों पक्षों के विचारों को सुना है। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद इस धारा में जो भी प्रक्रिया है उसी के तहत आगे कार्यवाही होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |