Dakhal News
चेहरे पर खूब नारियल का तेल लगाए
होली का त्योहार सदियों से परम्परागत तरीके से मनाया जाता रहा है लेकि कैमिकल रंगों और गुलाल ने इस पर्व को बदरंगा कर दिया है केमिकल कलर्स त्वचा और शरीर के लिए इतने खतरनाक होते हैं कि होली खेलने वाले को कई बीमारियां दे जाते हैं केमिकल्स के कलर के कारण लोगों के चहरे पर दाने आ जाते है... जिसके कारण लोग अब इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मानते हैं ऐसे में त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत पांडे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हर्बल कलर का प्रयोग करना चाहिए चेहरे पर नारियल का तेल,मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीम लगाना चाहिए ताकि आसानी से कलर निकल जाए और अगर चेहरे पर दाने आते हैं तो पहले डॉक्टर को दिखाएं और उसकी सलाह से ही क्रीम का उपयोग करें
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |