
Dakhal News

मंत्री ने छात्रों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
यूपीएससी परीक्षा में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशु सामंत और 12 वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत हासिल करने वाली नेहा प्रजापति को उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सम्म्मानित किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इंसान अपनी मेहनत और लगन के बलबूते कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। यूपीएससी परीक्षा में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशु सामंत वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शामली में तहसीलदार पद पर तैनात हैं। लेकिन हिमांशु का सपना था की उन्हें इससे भी बड़ी पोस्ट पर जाना है। उन्होंने कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य का नाम रोशन किया है। वहीं देहरादून निवासी नेहा प्रजापति के पिता मजदूरी का कार्य करते है। नेहा ने 12वीं कक्षा में 92.60% अंक हासिल कर परिवार वालों के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |