Patrakar Priyanshi Chaturvedi
डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव समेत राज्य के आठ जिलों — जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, धमतरी और महासमुंद — में नए साइबर पुलिस थानों का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज साइबर अपराध केवल तकनीकी समस्या नहीं रह गए हैं, बल्कि यह लोगों की आर्थिक सुरक्षा और विश्वास से जुड़े गंभीर मुद्दे बन चुके हैं। ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इन अपराधों पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित साइबर विशेषज्ञ और पुलिस कर्मियों की मदद ली जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि पीड़ितों को जल्द न्याय मिले और छत्तीसगढ़ को साइबर अपराध से सुरक्षित बनाया जा सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |