कौन हैं उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया? ‘द केरल स्टोरी 2’ से बड़े पर्दे पर दिखेंगी नई चेहरे
 Ulka Gupta, Aishwarya Ojha,, Aditi Bhatia?

साल 2023 में रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई कर खूब चर्चा बटोरी थी। अब मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘द केरल स्टोरी 2’ का ऐलान कर दिया है और फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में तीन नई अभिनेत्रियां उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया नजर आएंगी, जो बड़े पर्दे पर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

 

उल्का गुप्ता टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘झांसी की रानी’ से की थी, जहां वह मुख्य भूमिका में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और 2015 में फिल्म ‘आंध्र पोरी’ से डेब्यू किया। उल्का रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ में भी नजर आ चुकी हैं और अपने अभिनय के लिए कई टीवी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

 

ऐश्वर्या ओझा ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन से की थी। वह वेब सीरीज ‘हाफ सीए’, ‘रामयुग’ में माता सीता के किरदार और तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीना दिलरुबा’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं अदिति भाटिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों और टीवी में काम किया है। ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रुही के किरदार से पहचान बनाने वाली अदिति ‘विवाह’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और अब एक सफल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं।

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.