खरगोन में शिक्षक के ट्रांसफर के विरोध में पैदल मार्च
Khargon,Foot march,Khargone against, transfer , teacher

खरगोन जिले में सांदीपनि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नटवर पाटीदार के ट्रांसफर के विरोध में विद्यार्थी और अभिभावक बुधवार को स्कूल से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुए। छात्रों और पालकों ने "हमारे शिक्षक को वापस लाओ" जैसे नारे लगाते हुए अपनी मांग जताई। मौके पर तहसीलदार अंतरसिह कनेश, चौकी प्रभारी गजेन्द्र चौहान और बीइओ संदीप कापड़नीस पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की।

 

पालक कमल चौहान, अमित यादव, सुमित वर्मा और नानूराम यादव ने बताया कि शिक्षक नटवर पाटीदार बच्चों को अच्छा पढ़ा रहे हैं और उन्हें वही शिक्षक वापस चाहिए। तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया, लेकिन पालक और विद्यार्थी नहीं माने और पैदल मार्च जारी रखा। डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन और सहायक आयुक्त ने सेगांव के पास तीन किलोमीटर दूरी पर छात्रों और अभिभावकों को रोककर बातचीत की और वापसी का आदेश देने का आश्वासन दिया।

 

नगर की सांदीपनि सीएम राइस स्कूल में पिछले महीनों में दो शिक्षकों के आपसी विवाद और शिकायतों के कारण कलेक्टर भव्या मित्तल ने उन्हें अन्य विद्यालयों में ट्रांसफर किया था। इसके कुछ ही दिन बाद यह नया घटनाक्रम सामने आया। पालकों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और डिप्टी कलेक्टर ने नटवर पाटीदार की जल्द वापसी का आश्वासन दिया। इस मामले की जांच भी की जा रही है।

 

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.