Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल के बैरसिया में पुलिस ने एक बंद कंटेनर से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 11 मवेशी बरामद किए। कंटेनर में 6 भैंस, 4 पाड़े और 1 पड़िया थे, जिन्हें बिना वैध दस्तावेज के भोपाल मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कंटेनर जब्त कर लिया गया।
बैरसिया पुलिस के अनुसार नगर की संकरी सड़क से कंटेनर गुजरते समय स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंटेनर रोककर आरोपियों से मवेशियों के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। आरोपियों ने मवेशियों को पहले बैरसिया में इकट्ठा किया था और रात के समय उन्हें भोपाल ले जा रहे थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मवेशियों को बेचने के लिए भोपाल मंडी ले जाया जा रहा था। पांच आरोपियों में कंटेनर का मालिक शाहरुख कुरैशी (भोपाल), ड्राइवर इरशाद और हेल्पर जाहिद हैं, जबकि पप्पू और खालिद बैरसिया के निवासी हैं जिन्होंने मवेशियों को लोड कराया। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के अन्य संपर्कों की भी तलाश कर रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |