Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और 19 जिलों में ओलावृष्टि हुई। ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, सागर, दतिया, रायसेन, भोपाल समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि श्योपुर में 83 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मावठ की पहली बारिश से रबी फसलों को जहां लाभ मिला है, वहीं कुछ इलाकों में तेज हवा और ओलों के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, शाजापुर, खरगोन, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, बुरहानपुर, देवास, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, मैहर और उमरिया जिलों में ओले गिरे हैं। वर्तमान में जम्मू क्षेत्र के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि उत्तर भारत में तेज जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। 30 जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे मौसम में और बदलाव आ सकता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |