Patrakar Priyanshi Chaturvedi
छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों ने बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नए बिजली कनेक्शन के डिमांड पेमेंट के नाम पर व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक किए जा रहे हैं और खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है।
कंपनी ने कहा है कि विभाग कभी भी कोई एपीके फाइल नहीं भेजता और न ही उपभोक्ताओं से इसे डाउनलोड करने के लिए कहता है। आधिकारिक संदेश केवल सीएसपीडीसीएल-एस आईडी से भेजे जाते हैं। पावर कंपनी निजी 10 अंकों के मोबाइल नंबर से भुगतान लिंक नहीं भेजती।
भुगतान केवल मोर बिजली एप, एटीपी केंद्र, आधिकारिक वेबसाइट या बिजली कार्यालय में ही किया जाना चाहिए। कंपनी ने कहा कि किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें या नजदीकी वितरण केंद्र को सूचना दें, ताकि ठगी से बचा जा सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |