शादी की 16वीं सालगिरह पर अदनान सामी का प्यार भरा पोस्ट, पत्नी और बेटी को बताया अपनी पूरी दुनिया
Adnan Sami, loving post , 16th wedding anniversary, calling,daughter, world

सिंगर अदनान सामी ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर पत्नी रोया सामी खान और बेटी मदीना के साथ खास पल साझा किए। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। अदनान के मुताबिक, 16 साल पहले रोया के “हां” कहने के साथ ही उनकी जिंदगी को नया मतलब मिला।

 

अदनान सामी ने पत्नी की तारीफ करते हुए लिखा कि रोया हर कदम पर उनकी खामोश ताकत और हर मुश्किल में उनका सुकून रही हैं। उन्होंने बेटी मदीना को भगवान का सबसे कीमती तोहफा बताते हुए कहा कि रोया को एक मां के रूप में देखकर उन्हें प्यार का नया अर्थ समझ आया। अदनान ने लिखा कि उनकी जिंदगी, सपने और दुआएं सब रोया और मदीना के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

 

पोस्ट के अंत में अदनान सामी ने पत्नी को भगवान का दिया हुआ चमत्कार बताते हुए आभार जताया और शादी की सालगिरह की बधाई दी। बता दें कि अदनान सामी ने 29 जनवरी 2010 को रोया सामी खान से शादी की थी और 10 मई 2017 को बेटी मदीना का स्वागत किया था। यह उनकी तीसरी शादी है, लेकिन मौजूदा परिवार को वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मानते हैं।

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.