Patrakar Priyanshi Chaturvedi
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरिद्वार में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे अमित शाह ने बैरागी कैंप में आयोजित शांतिकुंज के शताब्दी समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में युग परिवर्तन का कार्य किया। उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन से आज 15 करोड़ से अधिक लोग आध्यात्मिक मार्ग से जुड़े हैं।
शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि एक समय था जब लोग हिंदुत्व की बात करने से डरते थे, लेकिन आज देशभर में हिंदुत्व का नारा गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान निहित है। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र के माध्यम से जाति, समाज और लिंग भेद से ऊपर उठकर हर आत्मा को कल्याण का मार्ग दिखाया।
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों को गायत्री उपासना और साधना से जोड़ने का कार्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने किया और अब यह जिम्मेदारी है कि चिन्मय भाई के नेतृत्व में अगले सौ वर्षों में इस आंदोलन को नई ऊर्जा और जोश के साथ आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि 1925-26 का वर्ष राष्ट्रीय पुनर्जागरण का काल था, उसी समय संघ परिवार की स्थापना हुई और आज अखंड ज्योति की शताब्दी मनाई जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |