फरीदा जलाल ने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर दी राय
Farida Jalal, opinion  Aryan Khan web series

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री फरीदा जलाल ने हाल ही में इस सीरीज पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “मैंने देखी। ठीक-ठाक थी। वो और बेहतर कर सकते थे, लेकिन अच्छी तो थी।” इसके अलावा उन्होंने आर्यन को फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत भी किया और कहा, “घर में आपका स्वागत है! यहीं के तो हैं, और कहां जाएंगे?”

 

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन के अलावा लक्ष्य, राघव, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फरीदा जलाल ने सीरीज की कहानी और प्रस्तुति को सकारात्मक बताया, हालांकि उन्होंने आर्यन के प्रदर्शन में और सुधार की गुंजाइश भी जताई।

 

फरीदा जलाल इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Priyanshi Chaturvedi 22 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.