Patrakar Vandana Singh
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजनांदगांव में दूसरे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों और हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की मौजूदगी में लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया गया।इस हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने किया। रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, यातायात पुलिस स्टाफ सहित शहर के विभिन्न थानों और चौकियों का पुलिस बल शामिल रहा। रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर नया बस स्टैंड चौक, गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, दुर्गा चौक, महावीर चौक और अंबेडकर चौक सहित प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का जरूर प्रयोग करें।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |